रांची के सिल्ली में मिले 10 कोरोना मरीज, कैसे रुकेंगे आंकड़े - झारखंड में कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य में सोमवार को 31 नए कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 409 हो गई. सोमवार को संक्रमित जिलों की सूची में खूंटी भी शुमार हो गया. यहां कर्रा प्रखंड में मुंबई से लौटा मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकला. सोमवार को सबसे ज्यादा 10 केस रांची के सिल्ली में मिले.