मौत के मुंह से लौटी झारखंड की बेटी, बताया कैसे बंकर में बीतती थी रात
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा: यूक्रेन में रूस के हमले के बाद बड़ी संख्या में भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं. स्टूडेंट्स को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. इसी ऑपरेशन के तहत गोड्डा की छात्रा श्रुति सुमन सकुशल अपने घर पहुंची है. श्रुति सुमन युद्धग्रस्त यूक्रेन से गोड्डा पहुंचने वाली पहली छात्रा हैं. घर पहुंचने के बाद श्रुति ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद छात्रों की हालत बुरी हो गई है. उसने बताया कि वो किसी तरह मिनी बस से हंगरी बॉर्डर पहुंची फिर वहां से इंडियन फ्लाइट से दिल्ली और फिर रांची होते हुए गोड्डा पहुंची. श्रुति सुमन यूक्रेन के विनित्सा नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. यूक्रेन के अनुभवों को साझा करते हुए श्रुति ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद 5 दिन का अनुभव काफी बुरा रहा. वो कहती हैं कि हर रात 10 बजे वे बंकर में चली जाती थी जहां पूरी रात जगकर गुजारना पड़ता था. उसने बताया कि 15 से 20 छात्र छात्रा बंकर में थे. सबसे मुश्किल खाने में होता था जो बड़ी मुश्किल से मिल पाता था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST