Video: लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देने पर आरजेडी समर्थकों में मायूसी - कोर्ट परिसर में आरजेडी समर्थक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14475190-thumbnail-3x2-lalurx.jpg)
रांची में चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देने पर आरजेडी समर्थकों में मायूसी है. मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई को लेकर भारी संख्या में कोर्ट परिसर में आरजेडी समर्थक पहुंचे. लेकिन कोर्ट की ओर से मामले में उनके नेता लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देने के बाद उनमें मायूसी है. इनमें से कई आरजेडी कार्यकर्ताओं की आंखें नम हो गयीं. कोर्ट कैंपस में सुनवाई के दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक जैसे राजद के बड़े नेता और भारी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता घंटों खड़े रहे. सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा लालू को दोषी करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि वो न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. जब लालू प्रसाद होटवार जेल के लिए जैसे ही रवाना हुए. राजद समर्थकों ने लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लगभग 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी. जिसमें सुनवाई करते हुए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को अदालत ने दोषी ठहराया है. वहीं 24 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी किया है. इस मामले पर लालू प्रसाद यादव समेत 40 आरोपियों को लेकर 21 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST