VIDEO: डॉ अर्चना को न्याय दिलाने के लिए पाकुड़ में चिकित्सकों ने किया कार्य बहिस्कार, मरीज रहे परेशान - पाकुड़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला चिकित्सक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने से पाकुड़ जिले के डॉक्टरों में काफी आक्रोश है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वाहन पर गुरुवार को जिले के चिकित्सको ने कार्य बहिष्कार कर दिया और सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. डॉ अर्चना शर्मा की मौत के विरोध में धरना का नेतृत्व कर रहे डॉ अमित कुमार ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले के राजनीतिक दल व पुलिस प्रशासन द्वारा महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा को मानसिक प्रताड़ित किया गया जिस कारण वह आत्महत्या कर ली. जिला के डॉक्टरों द्वारा कार्य बहिस्कार कर दिए जाने के कारण सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए दिन भर इधर उधर घूमते रहे. सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा को छोड़ सभी सेवाएं बाधित रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST