Video: धनबाद में नववर्ष पर कार्यक्रम - Dhanbad news update
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में चैत्र नवरात्र 2022 को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चैत्र नवरात्र और हिंदू विक्रम संवत 2079 के शुरू होने के उपलक्ष्य में आरोग्य भारती किशोरी विकास समूह के तत्वाधान में शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसका नेतृत्व किशोरी विकास समूह की रमा सिन्हा ने की. प्रभात फेरी का आयोजन रणधीर वर्मा चौक पर विधि पूर्वक शुरू किया गया. जहां से किशोरियों का समूह प्रभात फेरी करते हुए गोल्फ मैदान स्थित खंडेश्वरी बाबा मंदिर पहुंचा. जहां किशोरी विकास समूह की किशोरियों ने मां भगवती और भारत माता की आरती कर चैत नवरात्र तथा हिन्दू विक्रम संवत 2079 की खुशियां मनाते बुरे एक-दूसरे को बधाई दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST