रामनवमी को लेकर पलामू प्रमंडल में पुलिस अलर्ट, डीआईजी ने तीनों जिलों के एसपी को दिए निर्देश - पलामू प्रमंडल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14961560-956-14961560-1649408001399.jpg)
पलामूः रामनवमी को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने पलामू, गढ़वा और लातेहार एसपी को इस संबंध में पत्र लिखा ह. रामनवमी को लेकर डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कई इलाकों का जायजा भी लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा रामनवमी को लेकर एक गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी गाइडलाइन को तीनों जिलों के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है. रामनवमी के दौरान तीनों जिलों के सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जबकि झारखंड छत्तीसगढ़ और झारखंड और बिहार सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. तीनों जिला में पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है. जबकि 500 से अधिक लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST