Video: थाना घेराव करने पहुंचे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज - people came to gherao Jorapokhar police station
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में जोड़ापोखर थाना का घेराव करने पहुंचे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार आसामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गयी. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दरअसल जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी एक नंबर तालाब में एक छात्रा का शव मंगलवार को पाया गया. उस पर तेजाब डालकर और गला दबाकर हत्या की बात कही जा रही थी. शाम होते-होते यह मामला पूरी तरह से गर्म हो गया. कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ परिजन और ग्रामीण जोड़ापोखर थाना का घेराव करने पहुंचे थे. लोग परिजन को अपशब्द कहने वाले एएसआई के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान परिजन, ग्रामीण और पुलिस के बीच वार्ता भी हुई. बताया जा रहा है कि सकारात्मक वार्ता होने के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST