मॉक ड्रिल: पुलिस ने दंगाइयों पर किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले - पाकुड़ पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिले में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाए जाने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. पाकुड़ पुलिस और प्रशासन भी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली है. जिले में शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही गड़बड़ी और संभावित दंगे से निपटने के लिए माॅक ड्रील भी कराया गया. पुलिस केंद्र में जवानों का दंगाइयो और असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की माॅक ड्रिल कराई गई. माॅक ड्रिल में एक तरफ दंगाई और असमाजिक तत्व थे तो दूसरी तरफ पुलिस के जवान. असमाजिक तत्वों से निपटने को लेकर लाठी चार्ज से लेकर आंसू गैस छोड़ने की ड्रिल की गई. इस दौरान दंगाइयो के गुट को माइक से चेतावनी भी दी गई और उसके बाद लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़ा गया. माॅक ड्रिल में मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, मेजर अवधेश कुमार, सार्जेंट प्रीतम कुमार महतो ने जवानों को असमाजिक तत्वों से निपटने को लेकर अपनाए जाने वाले उपायों को बताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST