आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए बनाई गई मॉनिटरिंग टीम, हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं आवेदन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 25, 2023, 6:56 PM IST
Your scheme your government at your door program. पलामू: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवंबर से हो गई है. झारखंड के सभी जिला और प्रखंड में इसकी शुरुआत हुई है. पलामू के इलाके में भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. पलामू में 21 प्रखंड हैं. कार्यक्रम में प्रतिदिन 11 से 12 हजार आवेदन पहुंच रहे हैं. सभी आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है, ताकि शिकायतकर्ता एवं अन्य अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग कर सकें. पलामू में कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई है. सभी अधिकारी अलग-अलग प्रखंड और पंचायत की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. डीसी शशि रंजन खुद कार्यक्रम का जायजा ले रहे हैं और पंचायत का दौरा कर रहे. डीसी शशि रंजन ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है.