World Enviornment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर मानव श्रृंखला बना कर लोगों को किया जागरूक, प्राकृति सुंदरता बनाए रखने पर जोर - धनबाद में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: विश्वभर में आज पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा हैं. इस मौके पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोलांचल धनबाद के एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर मानव श्रृंखला बना कर लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जलसहिया एवं ग्रामीणों ने अपने हाथों में बैनर लेकर शंकर टॉकीज से कुमारधुबी चौक होते हुए नेहरू रोड तक पैदल मार्च किया. कुमारधुबी चौक पर नेता जी सुभाष चंद्रबोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली सभा में तब्दील हो गई. विश्व पर्यावरण दिवस का मकसद है लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना. हर वर्ष पर्यावरण दिवस यह संदेश लेकर आता है कि प्रकृति की सुरक्षा में ही आमजन की भलाई है. प्राकृतिक संसाधनों अत्यधिक दोहन कहीं से भी ठीक नहीं है. फैक्ट्रियो से निकलने वाली हानिकारक गैस के प्रभाव को पेड़ पौधे लगा कर कम करने के उपाय करने की आवश्यकता है.