World Enviornment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने निकाली साइकिल यात्रा, दिया स्वच्छता का संदेश - World Enviornment Day Celebration
🎬 Watch Now: Feature Video
सिमडेगा: विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश सोमवार (5 जून) को दिया गया. इस अवसर पर बच्चों ने साइकिल यात्रा निकाली. इस दौरान बच्चों ने साइकिल में तख्तियां लगाकर नगर भ्रमण किया. जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखा गया था. प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने, जंगलों की कटाई नहीं करने और प्लास्टिक का उपयोग कम करने की अपील की गई. संघ के गतिविधि प्रमुख संजीत प्रसाद ने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से आम लोगों से अपील की जा रही है कि जितना हो सके पर्यावरण का संरक्षण करें. कहा पर्यावरण संरक्षित रहेगा, तभी मानव जीवन भी सुरक्षित होगा. अन्यथा प्रकृति के प्रकोप से बच पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है. बड़े-बड़े पेड़ और वृक्षों की कटाई के कारण ही मौसम पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गर्मी में बेतहाशा वृद्धि और सूख चुकीं नदियां हकीकत बता रही है. सभी को जागरूक होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष सजग और सतर्क रहते हुए वृक्षारोपण करने तथा उन्हें संरक्षित करने की अपील की गई.