वट सावित्री व्रत पूजा पर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, महिलाओं ने की अमर सुहाग की कामना - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: आज वट सावित्री व्रत पूजा है. इस अवसर पर महिलाओं की भीड़ गंगा स्नान करने को लेकर उमड़ी. दूरदराज से लोग गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. वट सावित्री पूजा के अवसर पर शहर के गर्ल्स हाई स्कूल गांधी चौक और टमटम स्टैंड स्थित वट वृक्ष के नीचे महिलाओं की भीड़ सुबह से देखी जा रही है. सभी सुहागिन महिलाओ सोलह सिंगार कर पूजा अर्चना कर रही हैं. वृक्ष के नीचे चारों तरफ मौली, सुता से फेरे लेकर अपने पति की लंबी आयु की कामना कर रही हैं. सुहागिन अपने साथ डलिया में फल भरकर पंखे के साथ पहुंची हुई हैं. पूजा अर्चना करने के बाद सभी लोग वृक्ष को पंखा से हाकती हुई नजर आई. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन रहने की कामना की. सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा चौक चौराहे पर शरबत वितरण का भी आयोजन किया जा रहा है. खासकर मारवाड़ी समाज इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. नगर थाना के एएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा भी शरबत वितरण का आयोजन किया गया है.