Giridih News: लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरीं ग्रामीण महिलाएं, शराबबंदी को लेकर नारे किए बुलंद - गिरिडीह न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत अंतर्गत पैसरा में ग्रामीण महिला-पुरुष लाठी- डंडे के साथ सड़क पर उतरकर नशाखोरी का विरोध किया. इसमें शामिल ग्रामीणों के द्वारा गांव का भ्रमण किया गया और इसके माध्यम से खासकर शराब का सेवन और महुआ शराब बनाने वालों को चेताया भी गया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा शराबबंदी को लेकर नारे बुलंद किए गए. शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से भी लोगों को अवगत कराया गया और शराब का सेवन नहीं करने की अपील की गई. ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न नारे भी लगाए गए. जिसमें ग्रामीण एकता जिंदाबाद, गांव के लोग शराब पीना बंद करो, गांव में शराब बनाना बंद करो, बेहतर समाज के लिए शराब पीना बंद करो, नवयुवक गांजा-भांग का सेवन करना बंद करो, स्कूल के आसपास लफूआगिरि करना बंद करो, गांव में शराब बेचना बंद करो आदि के नारे लगाए गए. इसके पूर्व ग्रामीणों की बैठक भी हुई. जिसमें शराबबंदी पर जोर दिया गया. साथ ही इसे लेकर आगे की रणनीति तय की गई.