धनबाद में सरेआम हुई जमीन दलाल की मरम्मत, महिलाओं ने चप्पल से दौड़ा दौड़ाकर पीटा - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 23, 2023, 2:36 PM IST
Land broker beaten up in Dhanbad. धनबाद में जमीन दलाल की पिटाई हुई है. तोपचांची थाना क्षेत्र में रणधीर वर्मा चौक स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर मारपीट करते हुए हाथों में चप्पल और लाठी लिए दो महिलाओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. शनिवार को रजिस्ट्री कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक के धरना स्थल तक महिला ने युवक के ऊपर चप्पल बरसाया. युवक भागते हुए रणधीर वर्मा चौक से हनुमान मंदिर की तरफ से हीरापुर की ओर निकल गया. महिलाओं के मुताबिक पुलिस, बीडीओ, सीओ के पास जमीन से जुड़ा यह मामला चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके दादा के नाम से तोपचांची में जमीन है, जिसमें पांच हिस्सेदार हैं, उस जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए किसी और को लेकर दलाल पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिले ही वो यहां पहुंची जब युवक ने विरोध किया तो महिलाओं ने जमीन दलाल की पिटाई कर दी. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि जिस जमीन की पांच हिस्सेदार महिलाएं बता रही हैं, उस जमीन का कुछ अंश दो हिस्सेदारों ने खरीद लिया है. दोनों हिस्सेदारों ने जमीन के उस अंश को किसी दूसरे को बेच दिया है.