रामगढ़ इनडोर स्टेडियम में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का स्वागत, पूरे शहर में ट्रॉफी का भ्रमण कराकर हजारीबाग जिले को सौंप गया

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

रामगढ़: रांची में होने वाले महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 को लेकर इंडोर स्टेडियम रामगढ़ में ट्रॉफी का स्वागत और अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूरे ताम-झाम और बैंड बाजे के साथ ट्रॉफी को सुसज्जित वाहन में रखकर शहर का भ्रमण कराया गया, ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके और वे खेल के प्रति आकर्षित हों. रांची मं पहली बार महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से 05 नवंबर किया जा रहा है. इसमे भारत के साथ जापान, चीन, कोरिया और थाईलैंड की महिला खिलाड़ी शामिल होंगी. इसी संदर्भ में राज्य के युवाओं एवं युवतियों को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हॉकी झारखंड के तत्वाधान में एशिया ट्रॉफी का टूर राज्य के सभी 24 जिलों में आयोजित किया गया है. पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पीयूष पांडे ने हॉकी खेल जगत में झारखंड की बेटियों की सराहना करते हुए कई खिलाड़ियों का उदाहरण प्रस्तुत किया और उनसे प्रेरणा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है बल्कि खिलाड़ियों में अपने राज्य और देश के लिए कुछ करने की इच्छा भी जागृत होती है. रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि हॉकी का इतिहास झारखंड में बहुत पुराना है. महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का झारखंड में होना सभी के लिए एक सम्मान का विषय है. उन्होंने बताया कि हर तरह के खेल को बढ़ावा देने में जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिसके लिए आने वाले समय में प्रत्येक पंचायत में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे. जिले के सभी ग्राउंड में एक बैंक बनाया जा रहा है जिसमें सभी लोगों के लिए खेल के सामग्री उपलब्ध रहेंगे. आने वाले समय में स्कूलों में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वालों को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में उन्हें राज्य स्तर पर भेजने का प्रयास किया जाएगा.Women Asian Champions Trophy 2023

Last Updated : Oct 19, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.