कांड्रा ग्लास फैक्ट्री के पास पहुंचा जंगली हाथी, देख कर सहमे लोग - Seraikela news
🎬 Watch Now: Feature Video
सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रात एसकेजी ग्लास फैक्ट्री के पास जंगली हाथी को भटकते देखा गया है (Wild Elephant Wandering in Seraikela). घनी आबादी वाले क्षेत्र में हाथी के पहुंचने से लोगों डरे सहमे हुए थे मंगलवार सुबह कांड्रा थाना क्षेत्र (Kandra police station area of Seraikela) अंतर्गत बुरुडीह और डुमरा पंचायत के पास हाथी को भटकते देखा गया था. वहीं रात होते-होते नीलांचल कंपनी के पास ग्रामीणों ने हाथी को विचरण करते देखा. झुंड से बिछड़ कर हाथी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी जा पहुंचा. जहां वह कांड्रा थाना से सटे बड़ा तालाब, बाजार, स्टेशन के बाद एसकेजी ग्लास फैक्ट्री तक पहुंच गया. इधर रात में हाथी के विचरण करने से लोग डरे दिखें. हालांकि भटके हाथी द्वारा किसी प्रकार की कोई जान माल की क्षति नहीं की गई है. बावजूद इसके लोगों में भय है. कांड्रा के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हाथी के भटकने संबंधित कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST