हेल्थ मिनिस्टर के दावे हुए पानी-पानी, गृह जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बना तालाब, देखें वीडियो - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुरः कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम(mgm hospital in jamshedpur) में हल्की बारिश होने पर ही अस्पताल के बर्न वार्ड में जल जमाव हो जाता है. जिसके बाद अस्पताल के स्वाथ्यकर्मी पानी को बाहर निकालने में जुट जाते हैं. यह तस्वीर कोई नई नहीं है. जबकि कई बार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता(health minister banna gupta) अस्पताल का दौरा कर चुके हैं लेकिन बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी. शहर में बारिश होने के बाद अस्पताल के बर्न वार्ड में जलजमाव हो जाता है(water entered in burn ward in mgm hospital) यह कोई नई बात नहीं है. पूर्व में भी कई बार ऐसी तस्वीरों को मीडिया ने प्रकाशित की लेकिन अब तक इस व्यवस्था पर कोई काम नहीं हुआ. मंगलवार को हुई बारिश में अस्पताल के बर्न वार्ड में बारिश का पानी जमने से स्वास्थ्य कर्मियों को सफाईकर्मी बनकर जमे हुए पानी को खुद से बाहर निकालना पड़ा. जिससे उन्हें काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ा. अस्पताल के इस वार्ड मे मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है जिससे मरीजों को किसी तरह का इन्फेकसन न हो. लेकिन बारिश का पानी यहां इतना भर गया कि अस्पताल के कर्मचारी एवं मरीज के परिजनों को बाल्टियों में अंदर से पानी भरकर बाहर लाकर फेंकना पड़ रहा था. वैसे तो अस्पताल के कई हिस्सों को बाहर से रंग रोवन किया जा रहा है लेकिन अंदर की हालत जर्जर है. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने एमजीएम में 500 बेड की व्यवस्था करने के लिए और अरबों रुपए की राशि खर्च करने की घोषणा की है. जबकि अस्पताल में पुरानी व्यवस्था लचर है. ऐसे में आम जनता भी काफी परेशान है. हालांकि जलजमाव के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि काम हो रहा है धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST