पीडीएस डीलर से राशन लेने से ग्रामीणों ने किया इनकार, फरियाद लेकर पहुंचे डीसी के पास
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: बोरियो प्रखंड के अप्रोल पंचायत के दर्जनों राशन कार्डधारी उपायुक्त से मिलने (Villagers reached to meet DC in sahibganj)पहुंचे. लेकिन उनकी उपायुक्त से मुलाकात नहीं हो पाई. नजारथ उपसमाहर्ता मिथिलेश झा ने उनकी समस्या सुनी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. पंचायत के उपमुखिया लखीन हांसदा सहित दर्जनों कार्डधारियों का कहना था कि पीडीएस दुकानदार सालेथियस टुडू गड़बड़ी करता था. उसकी शिकायत उनलोगों ने उपायुक्त से की थी, जिसे जांच में सही पाया गया था. इसके बाद दुकानदार को निलंबित कर दिया गया था. विकास मालतो के यहां से वे लोग राशन लेते थे. इधर, फिर उनलोगों को डीलर सालेथियस टुडू से राशन लेने को कहा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग सालेथियस टुडू से राशन नहीं लेंगे. एनडीसी मिथिलेश झा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे लोग जहां से राशन लेना चाहते हैं वहीं से राशन मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST