रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ मामलाः परंपरागत हथियारों से लैस ग्रामीण सड़क पर उतरे, रांची डाल्टनगंज मार्ग 8 घंटे से जाम - protest over vandalised religious place in Ranchi

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 12:44 PM IST

Protest over vandalised temples in Ranchi. रांची के मांडर थाना क्षेत्र में चार धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की वारदात के बाद ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिल रहा है. परंपरागत हथियारों से लैस ग्रामीण ने मिलकर रांची डालटेनगंज मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है. रांची ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के द्वारा लगातार भीड़ को समझने की कोशिश की जा रही है लेकिन भी सड़क से हटने को तैयार नहीं है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पहली प्राथमिकता सड़क को जाम से मुक्त करवाने का है उसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण एसपी के अनुसार धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के आरोपियों की तलाश की जा रही है, इसके लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह 5 बजे ही ग्रामीण सड़कों पर उतरे और रांची डालटेनगंज मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. इसके साथ ही ठाकुरगांव, चान्हो, बीजू पाड़ा के सभी चौक चौराहे जाम की स्थिति में है. तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.