Video: पाकुड़ में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का स्कूली बच्चे उठा रहे लाभ, कुपोषण को खत्म करना उद्देश्य - ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 2, 2023, 9:41 PM IST
पाकुड़: झारखंड में कुपोषण की बढ़ रही समस्या पर रोक लगाने के लिए स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार के सेवन, मानव जीवन के लिए आहार की मात्रा के साथ ही कुपोषण को बढ़ावा देने वाले पोषक तत्वों से बचाव से संबंधित जानकारी भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय द्वारा निकाली गयी भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने हरिनडांगा उच्च विद्यालय में किया. भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी में बस में लगायी गयी प्रदर्शनी के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के नौवीं और दशवीं के स्कूली बच्चों को भोजन के दौरान आटा, तेल सहित अन्य आहारों की मात्रा उपयोग कर पौष्टिकता प्राप्त की जा सकती है कि ना केवल जानकारी दी जा रही, बल्कि वैसे खाद्य पदार्थो जिसके सेवन से कुपोषण होगा, उसके बारे में एनसीएम के प्रतिनिधि बता भी रहे हैं. पाकुड़ जिले में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से अगले तीस दिनों तक अलग अलग स्कूलों के स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचने की जानकारी दी जाएगी.