Video: लगातार हो रही बारिश से तेनुघाट डैम लबालब भरा, खोले गए दो रेडियल गेट - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2023, 4:09 PM IST
|Updated : Oct 1, 2023, 4:51 PM IST
बोकारो: झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के तेनुघाट बांध के दो रेडियल गेट खोल दिए गए हैं. तेनुघाट बाढ़ नियंत्रण कोषांग ने बताया कि दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट जलाशय का जलस्तर लगभग 891.36 फीट बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए जलाशय के दो रेडियल गेट खोल दिये गये हैं. वहीं बताया गया कि जलाशय की क्षमता 865 फीट पानी रखने की है, वर्तमान में केवल आरएल 853.20 फीट पानी रखा गया है, जबकि 882 फीट को खतरे का निशान माना जाता है. दो गेट खुलने के बाद नदी में पानी का प्रवाह लगभग 8915./252.28 क्यूसेक/घन मीटर प्रति सेकंड हो गया है. लोगों को नदी नहीं जाने की हिदायत दी गई है. कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं सहित नदी में ना जाये, ताकि कोई हानि न हो. तेनुघाट बांध प्रमंडल के बाढ़ नियंत्रण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लगातार हो रही बारिश और बांध के पिछले हिस्से से आ रहे अतिरिक्त पानी के कारण सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल दो गेट खोल दिये गये हैं. जरूरत पड़ी तो और भी गेट खोले जाएंगे. इस बारे में नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को सूचना दे दी गई है और लोगों से अपील है कि वे नदी किनारे से दूर रहें.