Video: दुर्गोस्तव की तैयारी में जुटी पूजा समितियां, विधायक ने की समीक्षा बैठक - सदर विधायक सुदिव्य कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 25, 2023, 10:28 PM IST
गिरिडीह: 15 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने वाला है. ऐसे में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी चल रही है. कई स्थानों पर पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. दुर्गापूजा के दौरान पपरवाटांड, बनियाडीह, एकाडेमी, पचम्बा, बंदरकुप्पी समेत कई स्थानों पर मेला लगता है, जिसमें हजारों की भीड़ भी जुटती है. ऐसे में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर सोमवार की शाम को सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारी और बिजली विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि कांधे पर प्रतिमा लादने के बाद बिजली का तार सटता है. ऐसे में उचित व्यवस्था करते हुए तार को व्यवस्थित करने, जहां-जहां विसर्जन होता है. उन तालाबों की साफ-सफाई करने, पूजा के समय ट्रैफिक व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्णय लिया गया. इस दौरान बरगंडा, अरगाघाट, बरमसिया, स्टेशन रोड, बीबीसी रोड, सीएमआर रोड, बाभनटोली, शास्त्रीनगर, भंडारीडीह, अलकापुरी, बोडो, पचम्बा समेत कई पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे.