VIDEO: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता, जमकर की आतिशबाजी - प्रत्याशी बेबी देवी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 8, 2023, 5:07 PM IST
रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत दर्ज कर ली है. इस जीत से इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. उत्साहित इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रांची में जमकर आतिशबाजी की. जमकर पटाखे फोड़े गए. ढोल नगाड़े बजाए गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. डुमरी में झामुमो की जीत को राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर और एनडीए के अहंकार की हार बताते हुए झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि इस परिणाम का दूरगामी असर राज्य और देश की राजनीति पर होगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई और खूब जश्न मनाया.