Video: पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर बोकारो में निकाला गया भव्य जुलूस - ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 28, 2023, 8:38 PM IST
बोकारो: पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को बोकारो जिले के विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाला गया. पैगंबर हजरत मोहम्मद के आगमन पर मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी का इजहार करते नजर आये. इस दौरान रसूल अल्लाह के साथ-साथ कई अन्य नारे भी लगाए जा रहे थे. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी के चेहरों पर खुशी झलक रही थी. जुलूस में युवाओं ने हाथों में झंडे लेकर हुजूर की आमद का जश्न मनाया. लोगों ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद को उनके जन्मदिन पर सभी लोग बधाई देते हैं. आज इस्लामिक दिन है और आज के दिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. चारों तरफ खुशी का माहौल है. आज का दिन भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है. इस खुशी के मौके पर लोगों ने कहा कि हजरत मोहम्मद हमारे सबसे बड़े पैगंबर हैं. आज उनका जन्मदिन है. इस मौके पर अमन, चैन और खुशहाली कैसे लायी जाये, इस रास्ते पर चलें, यही उनका संदेश है. किसी से नफरत न करें और सभी को शांति का संदेश देते रहना चाहिए.