Video: धनबाद के SSLNT महिला कॉलेज में धूमधाम से मना स्थापना दिवस, छात्राओं ने आदिवासी नृत्य की दी प्रस्तुति - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 13, 2023, 10:36 PM IST
धनबाद: जिले के लूबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्राइबल कल्चर एंड ट्रेडिशन की थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. छात्राओं ने मंच से आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम के मंच पर पूरी तरह से झारखंडी छटा देखने को मिली. वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या शर्मिला रानी ने कहा कि साल 2019 के बाद से स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ था. छात्राओं की तरफ से कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लगातार अपील की जा रही थी. जिसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दो दिनों के अंदर काफी कम समय में छात्राओं ने सारी तैयारी पूरी की है. उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. एनईपी कहती है कि अपने जगह कि संस्कृति और सभ्यता की जानकारी अपने बच्चों को दें. बच्चों को जानना चाहिए कि हमारी संस्कृति और सभ्यता क्या है. आज के इस कार्यक्रम में आदिवासी की परंपरा और सभ्यता को बताने की एक कोशिश की गई है. टीचर के द्वारा आदिवासियों के इतिहास, उनके खान-पान, रहन-सहन और उनकी वेशभूषा के बारे में बताया गया है.