Video: साहिबगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीसी और एसपी ने खुद संभाला मोर्चा - राजमहल विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 25, 2023, 10:55 PM IST
साहिबगंज: जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जारी है. प्रतिमा को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों से होकर गुजारा जा रहा है. प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से हो यह सुनिश्चित करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. उपायुक्त राम निवास यादव और एसपी नौशाद आलम ने जुलूस में शामिल होकर सुरक्षा का जायजा लिया. रांची से पहुंचे वरीय अधिकारी भी विधि-व्यवस्था संभाल रहे हैं. पिछले दिनों हुई घटना दोबारा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. राजमहल विधायक अनंत ओझा भी जुलूस में शामिल हुए और संवेदनशील एलसी रोड को पार कराया. सुरक्षा कारणों से एलसी रोड पर बड़ी मस्जिद और छोटी मस्जिद के पास बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जिला नियंत्रण कक्ष से मूर्ति विसर्जन जुलूस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एसपी ने बताया कि अब तक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा निकाली जा रही है. रेलवे लाइन स्थित अंजुमन नगर के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस कप्तान ने खुद अखाड़े का लुत्फ उठाया.