Video: झारखंड में केंद्रीय नेतृत्व से अलग राह पर कांग्रेस! बन्ना गुप्ता के इस्तीफे के बाद क्या होगी पार्टी की नई रणनीति
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2023, 9:19 PM IST
|Updated : Oct 8, 2023, 9:55 AM IST
धनबाद: झारखंड में कांग्रेस नेताओं की राह अलग ही रही है. कई बार केंद्रीय नेतृत्व के आदेश भी उन पर कारगर नहीं होते. ताजा मामला धनबाद का है, जहां बन्ना गुप्ता धनबाद के प्रभारी मंत्री हैं. लेकिन उन्होंने धनबाद के प्रभारी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कारण क्या हुआ, यह बहुत स्पष्ट तो नहीं हो पाया. लेकिन राजनीतिक रूप से जो बात सामने आई वो ये है कि अगर कोई बाहर से आएगा तो उसे जगह नहीं दी जाएगी. जब बन्ना गुप्ता से उनके इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई खास जवाब नहीं दिया. हालांकि, जब इस संबंध में धनबाद के पूर्व सांसद ददई दूबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि नाराजगी किस बात को लेकर है. हालांकि उन्होंने बन्ना गुप्ता के इस्तीफा देने की बात को जरूर स्वीकारा है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बन्ना गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन जब केंद्रीय नेतृत्व उनका इस्तीफा स्वीकार करेगा, तभी यह स्वीकार होगा. अब माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व बन्ना गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार नहीं करेगा. लेकिन इस पर भी सवाल है कि क्या बन्ना गुप्ता केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए नाम को स्वीकार करेंगे. अब ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व बन्ना गुप्ता को मनाने के लिए क्या करेगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा और बन्ना गुप्ता केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को किस हद तक स्वीकार करेंगे, यह अभी राजनीतिक दायरे में है. लेकिन एक बात तो साफ है कि अगर कांग्रेस एक राह जोड़ती है तो नाराजगी की दूसरी राह अलग राह पकड़ने लगती है.