इन लोगों को लगता है कि आदिवासी बोका है, ऐसा खंभा गाड़ के जाएंगे कि विपक्ष कभी उखाड़ नहीं पाएगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - chaibasa news
🎬 Watch Now: Feature Video
चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, आए दिन उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. हर रोज नए नए मुख्यमंत्री बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता है कि यहां का आदिवासी लोग बोका है. लेकिन आज इस आदिवासी नौजवान ने इन लोगों को लोहे के चने चबवा रखे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें चाईबासा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा. वे कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेले में युवाओं को ऑफर लेटर वितरण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की शुरुआत करने की घोषणा भी की. इस दौरान उन्होनें विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वे फिर चाईबासा आएंगे और जब वे फिर आएंगे, तो ऐसा खंभा गाड़ के जाएंगे कि हमारा विपक्ष फिर कभी उसे उखाड़ नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि हम आदिवासी इतने सीधे और सरल हैं कि देश के कानूनी पचड़े और षड़यंत्र को पहचान नहीं पाते हैं. हमारे बीच के कुछ लोग ऐसे लोगों के चंगुल में फंस जाता है. जो हमलोगों को इधर उधर बिखेरने का काम करता है.