Video: बाबूलाल मरांडी आएंगे बाघमारा, संकल्प यात्रा सभा को करेंगे संबोधित - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 25, 2023, 9:56 PM IST
धनबाद: जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 26 अक्टूबर को बाघमारा पोलो ग्राउंड में संकल्प यात्रा सभा को संबोधित करने आयेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की संकल्प यात्रा की जानकारी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. इस दौरान विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि 26 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष बाघमारा पोलो मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें बीजेपी के 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. माथा बांध से पोलो ग्राउंड तक पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे. बाघमारा की संकल्प यात्रा ऐतिहासिक होगी. बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां चल रही हैं. पंडाल का मंच बनाने में कारीगर लगे हुए हैं. बता दें कि बाबूलाल मरांडी झारखंड सरकार के विरोध में पूरे राज्य में संकल्प यात्रा कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी राज्य के हर जिले में जा-जाकर हेमंत सरकार का विरोध कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचा रहे हैं.