Ranchi News: करम पर्व की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक - रांची में दो दिवसीय कर्म पर्व का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 25, 2023, 7:34 AM IST
|Updated : Sep 25, 2023, 7:43 AM IST
रांची: करम पर्व की पूर्व संध्या पर रविवार को राजधानी के अरगोड़ा मैदान में करम अखरा संगोष्ठी सह दो दिवसीय सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें किशोर नायक और दल कुंवज के द्वारा नागपुरी गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किए गए. सामूहिक धुन और स्वागत गीत के साथ-साथ राज्य के ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. ये कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति और युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया. बता दें कि भादो एकादशी को करम पर्व मनाया जाता है. यह पर्व प्रकृति के प्रति प्रेम का पर्व है. भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व के रूप में इसे मनाते हैं.