दुमका के जरमुंडी में दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 25 टीम ले रही हैं हिस्सा - जरमुंडी प्रखंड
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 5, 2023, 10:36 AM IST
दुमकाः जरमुंडी प्रखंड मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. इसमें 25 टीमों ने भाग लिया है. फुटबॉल प्रतियोगिता जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बगल में हो रही है. कमेटी में शामिल वीरेंद्र कुमार हेंब्रम ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड में 27 पंचायत में से 25 पंचायत के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए है. पूर्व मुखिया शिवलाल सोरेन ने बताया यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है, जिसमें खिलाड़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पहले यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर हुई और उसमें जो जीत कर आया उन्हें प्रखंड स्तर पर खेलाया जा रहा है. जो खिलाड़ी यहां से जीतेंगे उन्हें जिला स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद अंचलाधिकारी जरमुंडी आशुतोष कुमार ओझा ने कहा कि इस तरह से पंचायत स्तर से प्रतियोगिता होने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में खेल की प्रति रुचि बढ़ेगी और अपने प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होता है.