सरायकेला: कांड्रा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर, सीमेंट लदा ट्रक घर में घुसा - झारखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17218577-284-17218577-1671124209634.jpg)
सरायकेला: कांड्रा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर दिखा है (Truck accident on Kandra main road). जहां बालीडीह घुटबेड़ा गांव में तेज गति से जा रहा सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और वहां मौजूद एक होटल को तोड़ते हुए बिजली की पोल में जा टकराया. जिससे घर में से सोए हुए मकान मालिक के पुत्र, पत्नी और पुत्र बाल बाल बच गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मकान मालिक सुमित्रा प्रमाणिक देवी ने बताया कि सुबह के 3:00 बजे अचानक से जोर की आवाज हुई. जिसके बाद उसने देखा कि सीमेंट लदा एक ट्रक दुकान और घरों को तोड़ते हुए बिजली के पोल और सूखे पेड़ से जा टकराया है. जिससे उनका मकान और दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सुमित्रा देवी ने बताया कि दुकान के टूटने से उसके सामने अब रोजगार का संकट है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST