नए साल के स्वागत को तैयार हैं देवघर के पर्यटन स्थल, त्रिकूट पहाड़ आज भी वीरान - Deoghar News
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर : नए साल की शुरुआत में महज अब कुछ दिन ही बाकी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन पर्यटकों के लिए तैयारी में जुटी (Deoghar Trikut mountain ready for new year 2023) हुई है. त्रिकूट पहाड़ देवघर के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल में से एक है. देवघर में स्थित त्रिकूट पहाड़ को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. यहां की यात्रा करके आपको न सिर्फ सुकून महसूस होगा बल्कि आप यहां कई अन्य पर्यटन स्थलों के भी दर्शन कर सकेंगे. एडवेंचर का लुत्फ उठाने के साथ ही मंदिरों के भी दर्शन कर सकेंगे. त्रिकूट पहाड़ पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं. यहां पहाड़ी पर चढ़ने के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अभी रोपवे हादसे के बाद से रोपवे का परिचालन बंद है. देवघर के सभी पर्यटक स्थल दिसंबर से ही गुलजार रहते थे लेकिन आज वीरान पड़े हैं. त्रिकूट पहाड़ पहुंच रहे पर्यटक, रोपवे परिचालन बंद रहने के कारण निराश होकर वापस जा रहे हैं. यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है. यहां चढ़ाई पर घने जंगल में प्रसिद्ध त्रिकूटाचल महादेव मंदिर और ऋषि दयानंद आश्रम है. बता दें बीते दो सालों से त्रिकूट पहाड़ कोरोना के कारण बंद था लेकिन जब कोरोना गाइड लाइन के तहत खुला तो महज कुछ ही महीनों में रोपवे हादसा हो गया. जिसके बाद से पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही हैं नए साल को लेकर पहाड़ी पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST