सरायकेला एसपी की पहलः यातायात जागरुकता को लेकर मोटरसाइकिल रैली, लोगों से ट्रैफिक नियम के पालन की अपील
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 4, 2023, 2:27 PM IST
सरायकेला ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह की देखरेख में यातायात जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. सरायकेला पुलिस मुख्यालय से मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व खुद पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर किया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे चल रहे पुलिस जवानों के हाथों में सड़क नियमों के प्रति जागरुकता से संबंधित तख्तियां नजर आईं. सड़क जागरुकता मोटरसाइकिल रैली सरायकेला पुलिस मुख्यालय से कांड्रा टोल बूथ तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर कांड्रा टोल बूथ पर समाप्त हुई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने कहा कि हेलमेट जीवन बचाता है, इसलिए दोपहिया वाहन चालकों को बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए, वहीं उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि युवाओं को स्पीड कंट्रोल और रेस ड्राइविंग से बचना चाहिए. जागरुकता अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना जरूरी है. इस संदर्भ में खासकर स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे.