Chatra News: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - चतरा में तीन तस्कर गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
चतराः पुलिस नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए हर तरह के उपाय कर रही है. एक तरफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिले की सदर थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को ब्राउन शुगर पैडलरों के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ग्राम ब्राउन शुगर, तीन स्मार्ट फोन, ब्राउन शुगर भरी हुई दो बीड़ी, एक चिलम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त किए जा रहे दो बाइक भी जब्त किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार तस्करों में सूरज कुमार खटीक, राजा कुमार और युगल कुमार साव का नाम शामिल है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवरिया भुईयां टोली इलाके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान में सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.