साहिबगंज में चिंगारी ने भरकाई आग, तीन घर खाक - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत के नाकिर टोला गांव में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग से तीन घर जल गए(three houses caught fire in Sahibganj). आग से हजारों का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट के सहारे तालाब से पानी लाकर आग पर काबू पाया और बाकी घरों को आग लगने से बचा लिया. जानकारी के अनुसार मजबूर शेख के घर से खाना बनाने के दौरान चिंगारी से घासफूस से बने रसोई घर में आग लग गई. जिससे घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने से पड़ोसी नईम शेख और मनीर शेख के घर में भी आग लग गई. उन लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंचे और पंपिंग सेट से तालाब से पानी लाकर आग को बुझाया. घर में रखे हजारों रुपए के घरेलू सामान, सहित अन्य कागजात जलकर राख हो गए. इस घटना में एक लाख से अधिक नगद राशि भी जल गई है. अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाने में जुट चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST