Ranchi News: दुकान की शीट काट कर पैसे और सामान ले उड़े चोर, पूरी घटना CCTV में कैद - होलसेल दुकान में चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: हाल के दिनों में रांची मे चोरों का आतंक कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक चोरी की वारदात रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई. बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के चायबगान में अंडा के होलसेल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात में चोरों ने लगभग 25 हजार नगद और अन्य सामान पर हाथ साफ किया.
दुकान संचालक ज्ञानेश सिंह के अनुसार, ऊपर का शीट काट कर चोर दुकान में घुसे थे. सीसीटीवी फुटेज में भी ये साफ नजर आ रहा है कि चोर दुकान की शीट काट दुकान में दाखिल हआ. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. साथ ही साथ जिस इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, उस इलाके में पीसीआर की गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है.