पहले विद्यालय में पी शराब फिर ताला तोड़कर एमडीएम का चुराया सामान - पाकुड़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिला मुख्यालय के प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर से चोरों ने मध्यान भोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को चुरा(theft in school in pakur) लिया. मामले की लिखित शिकायत विद्यालय के हेडमास्टर ने थाना व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है. प्राथमिक विद्यालय बगानपाड़ा(Primary School Baganpada) के हेडमास्टर श्रीनिवासन प्रसाद ने बताया अज्ञात चोर विद्यालय परिसर में पहले बैठकर शराब पी और उसके रसोई घर का ताला तोड़कर दो गैस सिलिंडर, मध्यान भोजन बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तन सहित कई अन्य सामान अपने साथ ले गए. जब विद्यालय खोला गया तो किचन का ताला टूटा पाया है और जब अंदर देखा तो कई सामान गायब पाया गया. हेडमास्टर ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत थाना व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से की गयी है. चोरी के इस मामले में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय में घटी चोरी की घटना को लेकर शिकायत मिली है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST