Chaiti Chhath 2023: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय चैती छठ, मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म होगा महापर्व - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18083682-thumbnail-16x9-chhath.jpg)
धनबाद: कोयलांचल के विभिन्न स्थानों में आस्था का महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है. शनिवार को नहाय-खाय के साथ चैती छठ पर्व शुरू हो गया. चार दिनों के इस महापर्व के पहले दिन शनिवार को व्रतियों ने सुबह स्नान कर विधि-विधान से भगवान भास्कर की आराधना की. पूजा के बाद उन्होंने कद्दू-भात और दाल का प्रसाद ग्रहण किया. परिजनों के बीच भी प्रसाद वितरित किया गया. घरों में नहाय-खाय की तैयारी सुबह से ही शुरू हो गई थी. इस पूजा के बाद व्रतियों ने खरना की तैयारी शुरू कर दी. रविवार को खरना पूजा की जाएगी. इसके लिए घरों में गेहूं धोया और सुखाया जाने लगा है. खरना में व्रती गुड़ से बनी खीर और रोटी प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे. छठ में खरना के प्रसाद का विशेष महत्व है. घरों की साफ-सफाई का पूरा हो चुका है. सोमवार को छठ व्रती संध्या अर्घ्य के लिए घाटों तक जाएंगे, मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिनों का अनुष्ठान पूरा होगा.