झारखंड राजद ने तेजस्वी यादव का मनाया जन्मदिन, केक काटकर दी शुभकामना - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday Celebration ) बुधवार को रांची सहित राज्य के सभी जिलों के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी तेजस्वी यादव की तस्वीर के सामने केक काटा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को शुभकामना दी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव की तस्वीर के सामने केक काट कर कार्यकर्ताओं ने गाना गया, कहा कि हैप्पी बर्थडे टू यू. इस बीच तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगे. राजद नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं की आवाज हैं और देश की राजनीति में सर्वधर्म समभाव की बुलंद आवाज के रूप में उभरे हैं. इस अवसर पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह,युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार, युवा के प्रधान महासचिव फिरोज अंसारी आदि थे. इसके अलावा अल्बर्ट एक्का चौक पर युवा राजद ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया और केक मिठाइयां गरीबों में बांटा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST