नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में मेहंदीपुर निवासी शिक्षक वीरेन चंद्र साह को पुलिस ने गिरफ्तार (Teacher Arrested for Molesting Minor Girl) कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. एसडीपीओ नारायण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता ने शिक्षक के खिलाफ राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर विद्यालय को जागरूक किया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षक के नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में ग्रामीणों ने शिक्षक के विरुद्ध जमकर बावल किया था. ग्रामीणों की शिकायत पर राजमहल थाना की पुलिस आरोपी शिक्षक के घर पर पहुंची थी. लेकिन आरोपी फरार हो गया था. काफी खोजबीन के बाद आरोपी को पकड़ा गया और राजमहल एसडीपीओ ने जानकारी दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST