VIDEO: टाटा स्टील में चाणक्य चौधरी ने फहराया तिरंगा, कहा- युवाओं को विकसित करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाटा स्टील कंपनी परिसर में टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान टाटा स्टील के कई अधिकारी और टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर के अलावा कई वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे. ध्वजारोहण से पूर्व टाटा स्टील की वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने कहा है कि हम भारतीयों को गर्व है कि आज हम देश की आजादी पर्व को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं. 1947 के बाद से आज तक देश में कई अलग-अलग तरह की चुनौतियां आई लेकिन देश उनका डटकर सामना करते हुए आगे बढ़ रहा है. विश्व के मानचित्र पर आज भारत की एक अलग पहचान बन रही है. देश की आजादी से पूर्व स्थापित टाटा स्टील भी देश के विकास और तरक्की के लिए कम से कदम मिलाकर नई नई तकनीक को अपनाते हुए आगे बढ़ रहा है.