सिमडेगा में संविधान दिवसः कहीं बाबा साहब को श्रद्धांजजि दी गयी तो लोगों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर ली शपथ
🎬 Watch Now: Feature Video
Preamble swearing program on Constitution Day. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारतीय संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. जिससे लोग संविधान के मूल उद्देश्यों को जाने जो भारतीय लोकतंत्र का आधार है. इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने विभाग के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई. वहीं कोर्ट परिसर सिमडेगा में भी भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पीडीजे राजकमल मिश्र व एडीजे आशा डी भट्ट के द्वारा सभी को शपथ दिलाई गयी. वहीं पीडीजे द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर भारतीय संविधान की मूल विशेषता को बताया. इसके अलावा जिले के सभी कार्यालयों, जिला परिषद्, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद् प्रखण्ड सह-अंचल कार्यालयों, थाना, आंगनबाड़ी केन्द्र, कॉलेजों, विद्यालयों, बाल सम्प्रेक्षण गृह, वन स्टॉप सेन्टर, बाल संरक्षण इकाई में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इसके साथ ही कई संगठनों द्वारा रैली निकली और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया.