Fire in Dhanbad: बिचाली लदे वाहन में आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - झारखंड न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 20, 2023, 11:09 PM IST

धनबाद में आग की घटना सामने आई है. पुआल लोड एक पिकअप वैन में आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने भयावह रूप ले लिया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया एफसीआई गोदाम के पीछे की ये घटना है. स्थानीय महिला सरिता पाठक ने बताया कि पास में ही खटाल है, लोग अक्सर इस रूट से पिकअप वैन या वाहनों के जरिए पुआल ले जाते हैं. मंगलवार को एक पुआल लोड वैन में अचानक आग लग गई. पिकअप वैन में काफी ऊपर तक पुआल लदा था और बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण उसमें आग लगी है. वहीं मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के हवलदार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन के साथ फौरन मौके पर पहुंचे हैं. आग से पिकअप वैन पूरी तरह से खाक हो गया है. जिस इलाके में आग लगी वह रिहायशी इलाका है, पिकअप वैन के ड्राइवर ने अपनी जान कूदकर बचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.