रांची के पाकलमेड़ी गांव में खेली जाती है अनोखी होली, देखें वीडियो - रांची के पाकलमेड़ी गांव में होली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17940175-506-17940175-1678295723338.jpg)
रांचीः बेड़ो प्रखंड के पाकलमेड़ी गांव की होली अपने आप में अलग और अनोखी होती है. रांची जिला में सब्जी उत्पादन में यह अग्रणी गांव है. यहां के लोग मिट्टी से जुडे़ हैं. होली के त्यौहार में बच्चे क्या बुढ़े सभी रंगों के साथ- साथ मिट्टी की होली खेलते हैं. साथ ही भी मटका फोड़ते हैं. गांव में स्थित शिव मंदिर के बगल खेत में खेत को जोत कर पानी भर कर धान रोपने की तरह मिट्टी पानी का घोल तैयार कर सभी डीजे के धुन मे मिट्टी की होली खेतते हुए घंटो नाचते गाते और खुशी मनाते हैं. मानों अपनी धरती मां की मिट्टी को एक दूसरे पर डाल कर हर्षोल्लास के साथ सरोबर हो. पहले ग्रामीण मिट्टी की होली खेलते हैं. उसके बाद मटका फोड प्रतियोगिता होती है. जहां एक टीम गांव के युवा और दूसरी टीम दामादों की होती है. इस वर्ष गांव की युवा टीम विजय रही. इसके बाद डीजे और परंपरागत बाजे गाजे के साथ नाचते गाते पूरे गांव का भ्रमण करते हैं. होली का भरपूर आनंद उठाते हैं.