लोकसभा में सबसे अधिक बार पलामू की उठाई आवाज, वीडी राम ने 21 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को दिलवाई मंजूरी
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू: लोकसभा में पलामू के लिए सबसे अधिक बार आवाज उठाने वाले सांसद विष्णु दयाल राम हैं. विष्णु दयाल राम झारखंड के पूर्व डीजीपी रहे हैं और 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर पलामू से सांसद चुने गए हैं. इन्होंने लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र को लेकर 115 से अधिक बार आवाज उठाई है. 2019 के बाद से सांसद रहे वीडी राम ने पलामू में 21 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दिलाई है, नेशनल हाइवे 75 और नेशनल हाइवे 98 को फोरलेन भी करवाया है. इस दौरान गढ़वा बाईपास एक बड़ी उपलब्धी है. सांसद के पहल पर सासाराम-रांची एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ है. बरवाडीह-चिरमिरी और गया-पलामू रेल लाइन को मंजूरी दिलाई है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान इन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले पलामू और गढ़वा देश के पिछड़े जिले (आकांक्षी) की सूची से बाहर निकाला जाए और इलाके में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की स्थापना हो.