सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, रांची के मंदिरों में विशेष इंतजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: सावन की पहली सोमवारी को लेकर राजधानी के सभी शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है. भक्तों को जल चढ़ाने में कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. मंदिरों में भक्तों के आने जाने की व्यवस्था के साथ कोरोना जांच की व्यवस्था भी की गई है. पहाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह 3:00 बजे से ही मंदिर का पट खोल दिया जाएगा ताकि भक्त सुबह से ही पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक कर सके. उन्होंने बताया कि पहाड़ी मंदिर में मेडिकल की टीम भी तैनात रहेगी ताकि भक्तगण को विपरीत परिस्थिति में स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि भक्तो को पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST