VIDEO: सोमवारी पर प्राचीन शिव मंदिर में देखा गया 5 फीट लंबा नाग, शिवभक्तों की जुटी भीड़ - ETV Jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन की तीसरी सोमवारी पर पाकुड़ के प्राचीन शिव मंदिर में करीब 5 फीट लंबा नाग देखा गया. जिसे देख शिवभक्त काफी प्रसन्न हुए. हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नाग देखे जाने की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि सूचना पाकर हिरणपुर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने नाग का रेस्क्यू कर उसे घने जंगल में छोड़ दिया. हिरणपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर देवानंद सिंह ने बताया कि शिव मंदिर में सांप को देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी थी. किसी को कोई नुकसान न हो इसके लिए लोगों को दूर रखा गया था और फौरन इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गयी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST