VIDEO: धनबाद में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई, ढाक की धुन पर थिरकी महिलाएं - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में चैती दुर्गा पूजा का समापन हो गया. चैती दुर्गा पूजा के दशमी के दिन मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर महिलाओं के बीच सिंदूर खेला का आयोजन किया गया. इसके बाद महिलाओं ने ढाक की धुन और भक्ति गीतों पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस मौके पर शहर के तेलीपाड़ा दुर्गा मंदिर में एक दूसरे को सिंदूर लगाकर महिलाओं ने सबको दशमी की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें महिलाएं ढाक की धुन पर थिरकती नजर आईं. महिलाओं द्वारा जय मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से पहले मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला. यहां मां दुर्गा के मायके आने और सिंदूर खेला के साथ सुहागन होने की कामना के साथ विदाई का मनोरम दृश्य देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने बताया कि चैती दुर्गा पूजा हम लोग हर साल धूमधाम से मनाते हैं. इस वर्ष भी हमने पूरे 9 दिन मां की पूजा की आज उनकी विदाई है, मां की विदाई सिंदूर खेला के साथ करने की परंपरा का हम निर्वहन करते आ रहे हैं.