रामगढ़ में सिख समाज ने धूमधाम से मनाया गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व, शहर में निकली की भव्य शोभा यात्रा - गतका की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 26, 2023, 8:43 PM IST
रामगढ़ः गुरु सिंह सभा रामगढ़ की ओर से गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व रामगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रकाशोत्सव को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, सिख धर्मावलंबियों के साथ रामगढ़ के दूसरे धर्म के लोग भी शामिल हुए. शोभा यात्रा में भजन-कीर्तन, बैंड-बाजा, गतका (करतब दिखाते सिख युवाओं की टोली) शामिल थे. शोभायात्रा श्री गुरुग्रंथ साहिब की अगवानी में निकाली गई. शोभा यात्रा में श्री गुरु नानक देव जी की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही. पंज प्यारों के साथ बिजुलिया से पुराना बस स्टैंड होते हुए लोहार टोला, चट्टीबाजार, झंडा चौक, गांधीचौक से सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा शोभा यात्रा समाप्त हुई. रामगढ़ शहर के वातावरण में गुरुवाणी के स्वर गूंजते रहे. वहीं शबद कीर्तन ने लोगों का मन मोहा. शोभा यात्रा में पंजाब से आयी गतका की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया. शोभा यात्रा के दौरान गतका के करतब देख लोग रोमांचित हुए.